केरल में Corona virus का खौफ, 19 की पुष्टि, 5468 पर निगरानी
तिरुवनंतपुरम। केरल में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) के 19 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 5468 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने शुक्रवार शाम राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज दो और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि से इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है और 5468 लोग पर निगरानी रखी जा रही हैं।
विजयन ने कहा कि एक व्यक्ति ब्रिटेन से आया था और एक इतालवी नागरिक जो वरकला के एक रिसॉर्ट में निगरानी में था, शुक्रवार को आई रिपोर्ट में परीक्षण सकारात्मक पाया गया है। एक अन्य व्यक्ति जो इटली से यहां पहुंचा और सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुआ था का गुरुवार को किया गया परीक्षण सकारात्मक पाया गया।
उन्होंने कहा कि 5468 लोगों को अपने घरों में और 277 को राज्य के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। (वार्ता)