• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. corona virus emergency declared in us
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मार्च 2020 (07:37 IST)

अमेरिका में ट्रंप ने घोषित की इमरजेंसी, 1000 से ज्यादा कोरोना वायरस के शिकार

अमेरिका में ट्रंप ने घोषित की इमरजेंसी, 1000 से ज्यादा कोरोना वायरस के शिकार - corona virus emergency declared in us
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, इससे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए संघीय कोष से सरकार को 50 अरब डॉलर की राशि मिलेगी।
 
 
व्हाइट हाउस के लॉन में ट्रंप ने एक बयान में कहा, ‘संघीय सरकार की पूर्ण शक्ति का उपयोग करने के लिए मैं आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता हूं।’ उन्होंने अमेरिका के सभी राज्यों से आपात ऑपरेशन केन्द्र बनाने को कहा है। ट्रंप ने कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए 50 अरब डॉलर फंड की घोषणा की है।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना से अब तक दुनिया में 5080 लोगों की हो चुकी है मौत। भारत में कोरोना वायरस के 89 मामलों की हुई पुष्टि और 2 की मौत। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है. अमेरिका और भारत समेत दुनिया के 118 से ज्यादा देश कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। लगभग आधा भारत बंद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल में Corona virus का खौफ, 19 की पुष्टि, 5468 पर निगरानी