• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India towards Corona Free Stage, Corona Free World by the end of 2022!
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 14 फ़रवरी 2022 (16:00 IST)

2022 के अंत तक कोविड-19 मुक्त होगी दुनिया, कोरोना फ्री स्टेज की ओर भारत

2022 के अंत तक कोविड-19 मुक्त होगी दुनिया, कोरोना फ्री स्टेज की ओर भारत - India towards Corona Free Stage, Corona Free World by the end of 2022!
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34,082 नए केस मिले है जबकि 92 हजार मरीज ठीक हुए। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 346 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई। देश में आज नए केसों की संख्या 1 जनवरी के बाद सबसे कम हैं। तीसरी लहर के पीक के बाद पहली बार मरने वालों की संख्या इतनी कम रही है। वहीं एक्टिव केस भी 4 लाख 71 हजार रह गए हैं, जो 7 जनवरी का स्तर है। लगातार कम होते कोरोना के केस के बाद अब राज्यों ने ढील देनी शुरु कर दी है। अधिकांश राज्यों में कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंध अब खत्म कर दिए गए है या सिर्फ नाममात्र के रह गए है। 
 
ऐसे में क्या देश कोरोना की तीसरी लहर से निकल चुका है? क्या तीसरी लहर को लेकर खतरा अब न के बराबर है? क्या अब दुनिया एक बार फिर कोरोना के पहले की ओर बढ़ चुकी है यह कुछ ऐसे सवाल है जो सबके मन में आ रहे है। 
 
इन सवालों को लेकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के जूलॉजी विभाग के प्रोफेसर और कोरोना महामारी पर लंबे से अध्ययन करने वाले साइंटिस्ट ज्ञानेश्वर चौबे कहते हैं कि भारत कोरोना की तीसरी लहर से निकल चुका है और अब भारत कोरोना फ्री स्टेज की ओर बढ़ने लगा है। देश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे है और पॉजिटिविटी रेट काफी बढ़ गया है इससे यह कहा जा सकता है कि अब देश में कोरोना की थर्ड वेव का असर खत्म हो गया है और कोरोना संक्रमण अब एंडेमिक स्टेज पर पहुंच गया है।
 
वहीं ज्ञानेश्वर चौबे आगे कहते हैं कि देश के कोरोना फ्री होने में यानि एक भी नया केस रिपोर्ट नहीं हो उसमें अभी समय लगेगा, क्योंकि जिन जगहों पर अभी कोरोना संक्रमण कम है वहां पर संक्रमण के नए केस दिखाई देंगे। वह कहते हैं कि एक अनुमान के मुताबिक कोरोना की तीनों लहर में भारत की 80 फीसदी आबादी कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुकी है। वहीं जो लगे बचे है वह भी संक्रमित होकर ठीक हो जाएंगे।  
 
देश में लगातार कम होते कोरोना के केस पर ज्ञानेश्वर चौबे कहते हैं कि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोरोना के एक दिन में केस 10 हजार से कम आते है क्योंकि अब तक दोनों लहर में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि नए केसों की संख्या 10 हजार से कम गई हो।  

बातचीत में ज्ञानेश्वर चौबे कहते हैं कि अगर दुनिया के अन्य देशों में कोरोना के केस को देखे तो उसमें भी लगातार कमी आ रही है और अनुमान है कि 2022 के अंत तक पूरी दुनिया कोरोना मुक्त हो सकती है और तब है कोरोना फ्री दुनिया की बात कर सकते है। 
 
वहीं वह कोरोना की किसी बड़ी लहर की संभावना से इंकार करते हुए कहते हैं कि अब वैसी लहर नहीं आएगी जिसमें लाखों की संख्या में कोरोना के केस पहुंचते हुए दिखाई देते रहे है। कोरोना वायरस जब एक बड़ी आबादी को संक्रमित कर चुका है तब इसके केस में कम अगर ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो इससे संक्रमित लोग अब आगे चलकर बैरियर की तरह काम करेंगे और अगर वायरस का कोई नया वैरिएंट आता है तो उसको रोकने का काम करेगा।