मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 अक्टूबर 2020 (01:52 IST)

COVID-19 in India : देश में Corona के मामले 69 लाख के पार, 356 और मरीजों की मौत

COVID-19 in India : देश में Corona के मामले 69 लाख के पार, 356 और मरीजों की मौत - India Coronavirus Update
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के साथ ही शुक्रवार देर रात संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69.46 लाख से अधिक हो गई और राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों की संख्या में फिर से कमी दर्ज की गई है, जो 8.92 लाख पर आ गई है। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, आज देर रात तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69,46,598 हो गई है। इस दौरान 356 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,06,877 हो गई।

राहत की बात यह है कि देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 32,359 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,35,566 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या घटकर आज रात 8,91,915 रह गई।

महाराष्ट्र कोरोनावायरस के 14,93,884 मामलों के साथ शीर्ष पर है और यहां अब तक इस वायरस से 39,430 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 12,12,016 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। आंध्र प्रदेश कोरोनावायरस के 7,44,864 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है और यहां अब तक इस वायरस से 6,159 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 6,91,040 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 47,665 सक्रिय मामले हैं।

कर्नाटक कोरोनावायरस के 6,90,260 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है और यहां इस वायरस से 9,789 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 5,61,610 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 1,17,143 सक्रिय मामले हैं। कोरोनावायरस के मामले में चौथे स्थान पर चल रहे तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 5185 नए मामले सामने आए, जबकि 68 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना के नए मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,46,128 हो गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,120 हो गई। इसी अवधि में 5357 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 5,91,811 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 97,087 नमूनों की जांच की गई, जिसे मिलाकर अब तक 81,41,534 नमूनों की जांच की चुकी है। राज्य में अभी 44,197 सक्रिय मामले हैं। कोरोना के प्रकोप से सर्वाधिक प्रभावित राजधानी चेन्नई में आज 1288 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि 22 और मरीजों की मौत हो गई। चेन्नई में संक्रमण और मौत के आंकड़े क्रमश: 1,79,424 और 3373 हो गए हैं।(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इन्दौर में 439 नए Corona मरीज मिले और 7 लोगों की जान गई, मृतक संख्या 628 पर पहुंची