शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. In the name of Covid vaccination, cyber thugs stole 95 thousand from bank account
Written By
Last Updated : गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (14:51 IST)

कोविड टीकाकरण के नाम पर साइबर ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 95 हजार

कोविड टीकाकरण के नाम पर साइबर ठगों ने बैंक खाते से उड़ाए 95 हजार - In the name of Covid vaccination, cyber thugs stole 95 thousand from bank account
नोएडा। उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला से कोविड-19 रोधी टीका लगाने के नाम पर साइबर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-107 में रहने वाली पीड़िता से साइबर ठगों ने कोविड-19 रोधी टीके के नाम पर संपर्क किया और एक लिंक भेजकर उसके खाते से कथित तौर पर 95 हजार रुपए निकाल लिए।
 
सेक्टर-39 थाना पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-107 निवासी नूतन पाहुजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसे फोन कर खुद को एक अस्पताल का कर्मचारी बताया और कहा कि आपका टीकाकरण स्लॉट ऑनलाइन बुक करना है।
 
बालियान के मुताबिक पाहूजा ने आरोप लगाया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने भुगतान के लिए एक लिंक भेजी जिस पर क्लिक करते ही उसके खाते से 95 हजार रुपए उड़ गए। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta