शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. निजी अस्पतालों के अत्यधिक फीस वसूलने पर निर्देश देने से हाई कोर्ट का इंकार
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जून 2020 (14:55 IST)

निजी अस्पतालों के अत्यधिक फीस वसूलने पर निर्देश देने से हाई कोर्ट का इंकार

Delhi High Court | निजी अस्पतालों के अत्यधिक फीस वसूलने पर निर्देश देने से हाई कोर्ट का इंकार
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार को ऐसा कोई निर्देश देने से शुक्रवार को इंकार कर दिया जिसमें यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया था कि कोविड-19 के लिए चिह्नित कोई भी निजी अस्पताल मरीजों से अत्यधिक शुल्क नहीं वसूले और न ही धन की कमी के कारण उनका इलाज करने से इंकार करे।
 
मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने कहा कि हालांकि याचिका में उठाया गया मुद्दा अच्छा है लेकिन वह जनहित मुकदमे में कोई ऐसा आदेश पारित नहीं कर सकती जिसे लागू करना मुश्किल हो।
पीठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान कहा कि इस समय हम कोई निर्देश जारी नहीं करना चाहते। पीठ ने सामाजिक कार्यकर्ता और वकील अमित साहनी की याचिका का निस्तारण कर दिया जिसमें एक निजी अस्पताल द्वारा इलाज के लिए जारी शुल्क के संबंध में दिल्ली सरकार के 24 मई के परिपत्र का हवाला दिया गया था।
 
पीठ ने कहा कि अत्यधिक शुल्क वसूलने के मामले में संबंधित पक्ष ऐसे अस्पताल के खिलाफ अदालत का रुख कर सकता है और जनहित याचिका में आम निर्देश नहीं दिया जा सकता। अदालत ने साहनी से इस याचिका में उठाए मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार का रुख करने के लिए कहा।
 
याचिका में कहा गया है कि कोविड-19 के मामले बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने कई अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया और उसके 3 जून तक के आदेश में अधिकारियों ने 3 निजी अस्पतालों मूलचंद खैरातीलाल अस्पताल, सरोज सुपर स्पैशियलिटी अस्पताल और सर गंगाराम अस्पताल को कोविड अस्पताल घोषित किया। ये अस्पताल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) मरीजों को 10 प्रतिशत आईपीडी और 25 प्रतिशत ओपीडी सेवाएं मुहैया कराने के लिए बाध्य हैं।
याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने इन निजी कोविड-19 अस्पतालों में से एक का परिपत्र देखा जिसमें कोविड-19 मरीज के लिए न्यूनतम बिल 3 लाख रुपए तय किया गया और कहा गया कि मरीज को 2 बेड/3 बेड श्रेणी में 4 लाख रुपए अग्रिम भुगतान करने पर ही भर्ती किया जाएगा और अकेले कमरे के लिए 5 लाख रुपए तथा आईसीयू के लिए 8 लाख रुपए का बिल देना होगा।
 
जनहित याचिका में कहा गया है कि एक कल्याणकारी राज्य होने के नाते शासन को यह सुनिश्चित करना होगा कि निजी अस्पताल मरीजों से अत्यधिक शुल्क न वसूले और साथ ही जिन मरीजों को फौरन इलाज/आईसीयू की जरूरत है उन्हें पैसे नहीं होने के कारण भर्ती करने से इंकार नहीं किया जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन का नया संकट… तो क्‍या चीन में मह‍िलाएं रख सकेंगी एक से ज्‍यादा पत‍ि!