मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. General election postponed in New Zealand due to Corona
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (08:32 IST)

Corona के कारण न्यूजीलैंड में आम चुनाव 17 अक्टूबर तक स्थगित

Corona के कारण न्यूजीलैंड में आम चुनाव 17 अक्टूबर तक स्थगित - General election postponed in New Zealand due to Corona
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को आम चुनाव को 4 सप्ताह 17 अक्टूबर के लिए स्थगित कर दिया है। न्यूजीलैंड में 19 सितंबर को आम चुनाव होना था।
 
अर्डर्न ने कहा कि मैंने संतुलन कायम करते हुए चुनाव को 4 सप्ताह से 17 अक्टूबर तक स्थानांतरित करने का फैसला लिया है। पिछले सप्ताह के अंत में मुझे सलाह दी गई थी कि यह तारीख सही है और इसमें अधिक जोखिम भी नहीं है कि हमने यथास्थिति बरकरार रखी है।
उन्होंने कहा कि इस फैसले से सभी पार्टियों को चुनाव अभियान के 9 सप्ताह का और अधिक समय और चुनाव आयोग को पर्याप्त समय मिल सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय में कोविड​-19 के फिर से प्रसार के लिए यह सामान्य समय नहीं है और इसलिए जबकि चुनाव की तारीख का फैसला करना था, मैंने सभी पार्टी नेताओं से उनके विचार मांगे थे।
 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 आने वाले कुछ समय के लिए हमारे साथ रहेगा। लगातार चुनाव में खलल डालने से जोखिम कम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वे फिर से चुनाव की तारीख नहीं बदलेंगी। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड ने 102 दिनों में पहली बार कोरोना के 4 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद अधिकारियों को देश के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड पर क्वारंटीन लागू करने प्रेरित किया।  न्यूजीलैंड में कोरोना के कुल 1,271 मामले हैं और 22 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी के हेट स्पीच आरोप पर BJP का पलटवार, हारे हुए लोग उठा रहे हैं सवाल