• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi says bjp rss control facebook whatsapp in india bjp gave befitting reply
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अगस्त 2020 (09:02 IST)

राहुल गांधी के हेट स्पीच आरोप पर BJP का पलटवार, हारे हुए लोग उठा रहे हैं सवाल

राहुल गांधी के हेट स्पीच आरोप पर BJP का पलटवार, हारे हुए लोग उठा रहे हैं सवाल - rahul gandhi says bjp rss control facebook whatsapp in india bjp gave befitting reply
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक विदेशी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए बीजेपी (BJP)  और आरएसएस (RSS) पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों संगठन भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को कंट्रोल करते हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर इस खबर को शेयर किया है। राहुल गांधी पिछले कुछ समय से बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। वे कोरोनावायररस, चीनी घुसपैठ और बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर मोदी सरकार को लगातार घेर रहे हैं। राहुल गांधी के इस आरोप पर भाजपा ने उन पर पलटवार किया है।
राहुल गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है उसमें रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भाजपा नेता टी. राजा सिंह के बयान का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार टी राजा सिंह का बयान फेसबुक के हेट स्पीच रूल का उल्लंघन करता है लेकिन वो फेसबुक का इस्तेमाल कर पा रहे हैं।
 
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं। आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है।
राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के लोगों को प्रभावित नहीं कर सकने वाले हारे हुए लोग इस बात का हवाला दे रहे हैं कि पूरी दुनिया भाजपा और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है।

चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के लिए आपको कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया था और अब हमसे सवाल कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का बड़ा आरोप, ममता बनर्जी करवा रही हैं राजभवन की जासूसी