शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. France reports big spike in coronavirus deaths
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (12:43 IST)

फ्रांस में कोरोना से 24 घंटों में 89 लोगों की मौत

France
पेरिस। फ्रांस में जानलेवा कोरोना वायरस (Corona Virus) का कोई रोकथाम नहीं आ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस की चपेट में आने से 89 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद देशभर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 264 हो गई है। 
 
स्वास्थ्य मंत्री जेरोम सलोमोन ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में देशभर में कोरोना से 9134 लोग संक्रमित हैं और अबतक 264 लोगों की जान जा चुकी है।
 
गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं और इससे संक्रमित करीब 8000 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अब तक 200,000 से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में हैं।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे 11 मार्च को वैश्विक महामारी भी घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें
क्या हेयर ड्रायर की गर्म हवा से खत्म होगा कोरोना वायरस...जानिए सच...