बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Shaheen Bagh PIL filed in Supreme Court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (12:34 IST)

कोरोना से खतरा, शाहीनबाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Corona
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में करीब 3 महीने से सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है।
 
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शाहीन बाग से जनसमूह को तत्काल हटाने की दिशा में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है।
 
हाल में दिल्ली सरकार ने राजधानी में 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी थी। दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों से भीड़-भाड़ वाली इलाकों में नहीं जाने की अपील की गई थी।
 
हालांकि कोरोना वायरस का असर शाहीन बाग के प्रदर्शन पर देखा जा रहा है और प्रदर्शनकारियों की भीड़ कम होने लगी है।

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा भी प्रदर्शनकारियों को हटने की लगातार समझाइश दी जा रही है, लेकिन अभी प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live updates : दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख के पार