बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. delhi unlock 8 school opens in these states
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जुलाई 2021 (08:19 IST)

दिल्ली में Unlock-8 : 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो, इन राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल

दिल्ली में  Unlock-8 : 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो, इन राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल - delhi unlock 8 school opens in these states
कोरोनावायरस के मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली में आज से अनलॉक-8 (Delhi Unlock-8) की शुरुआत हो गई है। शादी समारोह में मेहमानों की संख्या 100 कर दी गई है। देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है। दिल्ली मेट्रो सेवा पूरी 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होगी।

दिल्‍ली की सरकार ने इस बार सिनेमाघरों को भी 50 % क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है। शिक्षण संस्‍थानों में फिजिकल प्रेजेंस की इजाजत जारी रहेगी लेकिन रेगुलर ऑफलाइन क्‍लासेज अभी शुरू नहीं होंगी यानी दिल्ली के स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स फिलहाल बंद रहेंगे।

मध्यप्रदेश में आज से 11वीं और 12वीं के स्कूल खुल रहे हैं। 11वीं के छात्रों को मंगलवार और शुक्रवार तो वहीं 12वीं के छात्रों के सोमवार और गुरुवार को आने की अनुमति होगी।

इसके अलावा गुजरात में भी आज से 9वीं, 10वीं और 11वीं की कक्षाएं खुलेंगी। अभी 50 प्रतिशत बच्चों को ही स्कूल आने की इजाजत होगी। ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेगी।

उड़ीसा और पंजाब में भी आज से 10वीं और 12वीं कक्षा की इजाजत दे गई है। कर्नाटक में कॉलेज खोलने की इजाजत दे दी गई है। नागालैंड में हायर सेकंडरी स्कूल खोले जाएंगे। 
ये भी पढ़ें
आलाकमान के निर्देशों का पालन करूंगा, येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने भविष्य पर कहा