बिना Corona वैक्सीन लगाए अब घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे लोग, सरकार ने लगाया Covid Lockdown
विएना। दुनिया के कई देशों में कोरोना का कहर अभी भी जारी है। योरपीय देश ऑस्ट्रिया ने पूरे देश में कोविड लॉकडाउन का ऐलान किया है। लॉकडाउन के दौरान बिना वैक्सीन लगवाए लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी होगी।
ऑस्ट्रिया के चांसलर अलेक्जेंडर स्कालेनबर्ग ने रविवार को ऐलान किया कि यह लॉकडाउन अगले हफ्ते से प्रभावी हो जाएगा। बिना वैक्सीन लगवाए लोग सिर्फ बेहद जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकल पाएंगे। ऑस्ट्रिया के चांसलर अलेक्जेंडर शैलेनबर्ग ने कोविड टीकाकरण नहीं करने वाले लोगों के लिए सोमवार से राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
शैलेनबर्ग ने सम्मेलन में बताया कि सोमवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू होने से टीकाकरण से वंचित लोग बुनियादी जरूरतों के लिए ही अपने घरों से निकल पाएंगे। यह फैसला सरकार और ऑस्ट्रिया के संघीय राज्यों के प्रमुखों की बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा कि प्रतिबंध सोमवार तड़के से लागू होगे, लेकिन 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रतिबंधों के पालन की निगरानी करेगी और इसका उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण नहीं कराने वाले रेस्तरां, ब्यूटी सैलून और फिटनेस सेंटर नहीं जा सकेंगे। हालांकि एक वैक्सीन का शॉट लगाने वालों को छूट होगी अगर उनकी कोविड जांच निगेटिव पायी जाती है। ऑस्ट्रिया में सोमवार से राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है।