बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona treatment with Musrooms
Written By
Last Modified: रविवार, 14 नवंबर 2021 (08:27 IST)

क्या मशरूम से हो सकता है कोरोना का इलाज?

क्या मशरूम से हो सकता है कोरोना का इलाज? - corona treatment with Musrooms
नई दिल्ली। अमेरिका, यूरोप सहित दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। दुनियाभर में इसके इलाज के लिए नित नई दवाइयां खोजी जा रही है। इस बीच अमेरिका में वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं कि क्या मशरूम से कोरोना का इलाज संभव है?
 
MACH-19 (मशरूम एंड चाइनीज हर्ब फॉर कोविड-19) एक मल्टी सेंटर स्टडी है। इस पर सेन डिआगो स्कूल ऑफ मेडिसिन एंड यूसी लॉस एंजलिस, ला जोल्ला इंस्टीट्यूट फॉर इम्युनोलॉजी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
 
वैज्ञानिकों का मानना है कि मशरूम में वायरस की प्रतिकृति को रोकने की क्षमता है। मशरूम न केवल एंटीबॉडीज की संख्या को बढ़ा सकता है बल्कि T-cell इम्युनिटी को भी बढ़ाता है। इस थ्योरी का इस्तेमाल वे सार्स कोविड-19 के खिलाफ फेज-2 के ट्रायल में परीक्षण के तौर पर करना चाहते हैं।
 
MACH-19 को लेकर जारी तीसरे ट्रायल में मशरूम के औषधिय गुणों का आकलन किया जा रहा है। इसे कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत में कैप्सूल के तौर पर दिया गया, क्या इससे एंटीबॉडीज बढ़ सकती है और इम्युन सिस्टम किस तरह रिस्पांस करता है।
 
मशरूम के फायदे : मशरूम में विटामिन बी, डी, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम भरपूर मात्रा में होता है। यह मांसपेशियों की सक्रियता में बेहद फायदेमंद होता है। मशरूम में भरपूर एंटीऑक्सीडेंट होते है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने और वजन घटाने में मदद करते हैं। मशरूम में मौजूद तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़ें
डेंगू मरीज को हुआ ब्लैक फंगस, गई आंखों की रोशनी, दिल्ली में मिला दुर्लभ मामला