गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid 19 india update : 14 june
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जून 2022 (11:38 IST)

भारत में 18 प्रतिशत घटी कोरोना के नए मरीजों की संख्या, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 50,000 पार

भारत में 18 प्रतिशत घटी कोरोना के नए मरीजों की संख्या, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 50,000 पार - covid 19 india update : 14 june
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 6,594 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 4,592 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 14 दिनों में 78 हजार 608 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हजार के पार पहुंच गई। हालांकि देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या में सोमवार के मुकाबले 18 फीसदी की कमी आई है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 36 हजार 695 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 57 हजार 335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 771 लोगों की मौत हो गई और 50 हजार 548 मरीजों का इलाज चल रहा है। 
 
संक्रमण की दैनिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत रही। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। 0.12 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
 
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.35 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
क्या है महाराष्‍ट्र का हाल: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1885 नए मामले दर्ज किए गए और 2 लोगों ने इसके कारण जान गंवाई। राज्य से कोविड-19 से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79 लाख 12 हजार 462 हो गई जबकि 1 लाख 47 हजार 871 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं। 77 लाख 47 हजार 111 लोग कोरोना का मात दे चुके हैं। राज्य में कोरोना के 17,480 सक्रिय मामले हैं।
 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में सपा, बसपा और निर्दलीय विधायक भाजपा में शामिल