ASI द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक रखा जाएगा बंद
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का निर्णय किया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आदेश मे कहा गया है कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों तथा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के तहत संग्रहालयों को तत्काल प्रभाव से 15 मई या अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया गया है। सूत्रों के अनुसार 3693 स्मारक और 50 संग्रहालय 15 मई तक बंद रहेंगे। (भाषा)