• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covaxin trial on Children
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 मई 2021 (13:57 IST)

बड़ी खबर, 2 से 18 साल तक के बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी

बड़ी खबर, 2 से 18 साल तक के बच्चों पर कोवैक्सीन के ट्रायल को मंजूरी - Covaxin trial on Children
नई दिल्ली। भारत के शीर्ष दवा नियामक ने भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन का 2 से 18 साल तक के बच्चों को लगाने के लिए दूसरे/तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है। यह ट्रायल 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर किया जाएगा।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश के राष्ट्रीय नियामक, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद विषय विशेषज्ञता समिति (SEC) की सिफारिश को मंजूर कर लिया है और कोवैक्सीन (कोविड रोधी टीके) के निर्माता भारत बायोटेक लिमिटेड को 12 मई को 2 से 18 वर्ष की आयु के लोगों पर इसके दूसरे/तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी।
 
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने 2 से 18 वर्ष की आयु वर्ग पर क्लिनिकल ट्रायल करने का प्रस्ताव दिया था। ट्रायल में टीके की 2 खुराक 28 दिन के अंतराल में दी जाएगी।
 
इससे पहले 24 फरवरी को SEC की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा की गई और कंपनी को संशोधित क्लिनिकल ट्रायल प्रोटोकॉल देने को कहा गया।
 
स्वदेश निर्मित कोवैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक ने किया है। अभी 18 से 44 आयु वर्ग और 45 या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को यह टीका लगाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Special Story: ड्‍यूटी के साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं ये वर्दी वाले