गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus rules return due fourth wave fear in delhi haryana uttar pradesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (17:20 IST)

Corona की चौथी लहर का खतरा, R Value बढ़ी, जानिए देश के किन राज्यों में क्या हैं पाबंदियां

Corona की चौथी लहर का खतरा, R Value बढ़ी, जानिए देश के किन राज्यों में क्या हैं पाबंदियां - coronavirus rules return due fourth wave fear in delhi haryana uttar pradesh
नई दिल्ली। Corona news update :  कोरोनावायरस (coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच देश में फिर चौथी लहर (fourth wave) का खतरा मंडराने लगा है। कल केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 4 राज्यों को अलर्ट भी किया था। दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में कोरोना के केसों में तेजी के चलते चौथी लहर आने की आशंका पैदा हो गई है। दिल्ली के अलावा यूपी, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी एक बार फिर से पाबंदियां लगा दी गई हैं। 
 
आर वैल्यू बढ़ी : देश में कोविड की प्रभावी प्रजनन संख्या यानि R Value की बढ़ती दर इस बात का सूचक है कि संक्रमण कैसे तेजी से फैल रहा है। भारत में कोविड की आर वैल्यू एक से अधिक हो गई है। यह अनुमान चेन्नई इंस्टीट्यूट ऑफ मेथेमेटिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने लगाया है। इस साल कोरोना की आर वैल्यू 1-10 जनवरी के बीच 2.98 तक पहुंच गई थी, क्योंकि इस अवधि में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े थे। देश में कोविड की आर वैल्यू पिछले कुछ सप्ताह में तेजी से बढ़ी है। 12-18 अप्रैल के बीच यह दर 1.07 थी, जबकि 5-11 अप्रैल के दौरान यह वैल्यू 0.93 थी।
 
उत्तरप्रदेश में पाबंदियों का दौर : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ही ऐलान किया था कि अब सूबे के 7 जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। राजधानी लखनऊ समेत 7 जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य होगा। यह नियम जिन जिलों में लागू किया गया है, उनमें मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे उन लोगों के बारे में पता लगाएं, जिन्हें अभी टीका नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि सभी का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि वायरस पर लगाम कसी जा सके।
दिल्ली में 500 रुपए का जुर्माना : दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा स्कूलों को बंद नहीं करने का निर्णय भी लिया गया है। स्कूलों के संचालन के लिए विशेषज्ञों से ली गई सलाह के आधार पर एक अलग मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) लागू की जाएगी।
हरियाणा में पाबंदियां : हरियाणा सरकार ने भी कोरोना के केसों में इजाफे के चलते पाबंदियां लागू कर दी हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एनसीआर में आने वाले राज्य के 4 जिलों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर शामिल हैं। गुरुग्राम में स्कूलों में भी कोरोना के केस मिले हैं, लेकिन अब तक संस्थानों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें
President's Honorary Scholarship क्या है ?