गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus infection rate decreased in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (15:41 IST)

Covid 19 : संक्रमणमुक्त हुए 61 प्रतिशत लोग 6 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में, मृत्युदर घटी

Covid 19 : संक्रमणमुक्त हुए 61 प्रतिशत लोग 6 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में, मृत्युदर घटी - Coronavirus infection rate decreased in India
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए लोगों में से 61 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते बताया कि करीब 70,16,046 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की दर बढ़कर शनिवार को 89.78 प्रतिशत हो गई।
संक्रमणमुक्त 61 प्रतिशत लोग 6 राज्यों में : मंत्रालय ने कहा कि संक्रमणमुक्त हुए करीब 61 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश और दिल्ली के हैं। उसने बताया कि संक्रमणमुक्त हुए कुल लोगों में से महाराष्ट्र में 20.6 प्रतिशत, आंध्रप्रदेश में 10.9 प्रतिशत, कर्नाटक में 9.9 प्रतिशत, तमिलनाडु में 9.4 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश में 6.1 प्रतिशत और दिल्ली में 4.1 प्रतिशत लोग हैं।
संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या नए संक्रमित से ज्यादा : मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक हैं। पिछले 24 घंटे में 67,549 मरीज स्वस्थ हुए।  उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 53,370 नए मामले सामने आए। जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 80 प्रतिशत मामले 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं। केरल में सर्वाधिक, 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद महाराष्ट्र में 7,000 से अधिक नए मामलों का पता चला है।
 
अब तक 78,14,682 संक्रमित : भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 53,370 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 78,14,682 हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 650 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 1,17,956 हो गई है। देश में कोरोनावायरस के कारण लोगों की मौत की दर गिरकर 1.51 प्रतिशत रह गई है। देश में 6,80,680 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 8.71 प्रतिशत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, आयकर विभाग ने फिर बढ़ाई ITR की तारीख