रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bharat Biotech Corona Vaccine
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (09:06 IST)

भारत बायोटेक का दावा, जून 2021 तक भारत में आ जाएगा कोरोना का टीका

CoronaVirus
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरॉलजी के साथ मिलकर कोरोनावायरस वैक्सीन बना रही भारत बायोटेक ने दावा किया कि उसकी वैक्सीन कोवाक्सिन अगले साल जून तक उपलब्ध हो जाएगी।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो कोरोना की यह वैक्सीन जून तक उपलब्ध हो जाएगी।
 
भारत बायोटेक ने देश के 12-14 राज्यों में 20 हजार वॉलंटियर्स पर वैक्सीन का ट्रायल करने की योजना बनाई है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से ट्रायल की मंजूरी मांगी गई है। इसके लिए लोगों का चयन किया जा रहा है।
 
वहीं, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोवीशील्ड वैक्सीन की दौड़ में भारत में अभी सबसे आगे है। कोवीशील्ड का तीसरे चरण का ट्रायल जल्द शुरू होगा। DGCI ने ट्रायल की मंजूरी दे दी है और इसके लिए लोगों का चयन किया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
Corona effect के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 22वें दिन रहे स्थिर, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव