मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus infected
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 जून 2021 (11:44 IST)

असम के अस्पताल से कोरोनावायरस संक्रमित कैदी फरार

coronavirusinfected
दीफू (असम)। असम के कार्बी आंगलौंग जिले में दीफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोनावायरस संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती हुआ एक कैदी फरार हो गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

 
उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कैदी को गुरुवार दोपहर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। वह शुक्रवार रात को अस्पताल से फरार हो गया। दीफू पुलिस थाना अंतर्गत मतिपुंग इलाके में 12 जून को अपराधी के पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। वह न्यायिक हिरासत में था। कैदी को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में डेरेक चौविन को 22 साल 6 महीने जेल की सजा