बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 8 July
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (11:22 IST)

CoronaVirus India Update : 55 दिन बाद भारत में बढ़े एक्टिव मरीज, 45,892 नए संक्रमित

CoronaVirus India Update : 55 दिन बाद भारत में बढ़े एक्टिव मरीज, 45,892 नए संक्रमित - CoronaVirus India Update : 8 July
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 45,892 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,09,557 हो गई। वहीं, लगातार करीब 55 दिन से गिरावट के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 817 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,05,028 हो गई। वहीं, अभी 4,60,704 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.50 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 784 बढ़ोतरी हुई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.18 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,52,25,897 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,93,800 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 प्रतिशत है। यह पिछले 17 दिनों से लगातार तीन प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 2,98,43,825 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है।
 
देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 36.48 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 33,81,671 लोगों को बुधवार को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
 
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 817 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 326, केरल के 148 और कर्नाटक के 75 लोग थे।