फिर बढ़े कोरोना केस, 1 दिन में 43733 नए मामले, 930 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 43,733 मामले सामने आए। महामारी की वजह से 930 लोगों की मौत हो गई। 1 दिन पहले देश में 34,703 कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि 553 लोगों की मौत हुई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक कुल 3,06,63,665 मरीज मिल चुके हैं इनमें से 2,97,99,534 स्वस्थ हो चुके हैं। महामारी से अब तक 4,04,211 लोग मारे जा चुके हैं। फिलहाल 4,59,920 लोगों का इलाज चल रहा है।
भारत में 36,13,23,548 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 36.13 लाख से ज्यादा लोगों को मंगलवार को वैक्सीन लगाई गई।
मंत्रालय ने बताया कि लगातार 55 दिनों से स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना सामने आ रहे मामलों से ज्यादा है। साथ ही इसने बताया कि बीमारी से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,97,99,534 हो गई है।
देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले 1 करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।