• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 8 april
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (10:11 IST)

देश में कोरोना के 1.26 लाख नए मामले, 24 घंटे में बढ़ गए 66,846 एक्टिव मरीज

देश में कोरोना के 1.26 लाख नए मामले, 24 घंटे में बढ़ गए 66,846 एक्टिव मरीज - CoronaVirus India Update : 8 april
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1.26 लाख से ज्यादा संक्रमित मामले दर्ज किए गए। 66,846 सक्रिय मामले बढ़ने से देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख के पार पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,26,789 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गई है।
 
एक दिन में 59,258 मरीजों ने कोरोना को मात दी, अब तक 1,18,51,393 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं। 685 मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,862 हो गई।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.29 फीसदी रह गई।
 
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 29,289 बढ़कर 5,02,982 हो गई है। इस दौरान राज्य में 30,296 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2613627 पहुंच गई है जबकि 322 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 56652 हो गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
Weather Alert: यूपी व केरल में हुई हल्की से मध्यम बारिश, कुछ स्थानों पर गरम हवा का प्रभाव