• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मराठवाड़ा क्षेत्र में फूटा कोरोना बम, 6179 नए मामले आए सामने
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (09:09 IST)

मराठवाड़ा क्षेत्र में फूटा कोरोना बम, 6179 नए मामले आए सामने

Coronavirus | मराठवाड़ा क्षेत्र में फूटा कोरोना बम, 6179 नए मामले आए सामने
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 6,179 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी देते बताया कि इस अवधि में 91 मरीजों की मौत हो गई।

 
सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,407 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 1,255 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हो गई।

 
 
परभणी में 684 मामले और 12 की मौत, बीड़ में 587 नए मामले और 10 मौत, जालना में 614 नए मामले और 6 की मौत, उस्मानाबाद में 468 मामले और 5 की मौत, हिंगोली में 195 नए मामले और 1 व्यक्ति की मौत हुई है तथा लातूर में 969 मामले आए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पेट्रोल-डीजल में नौवें दिन भी रहा टिकाव, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव