शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 5445 new cases in Marathwara due to CoronaVirus
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (09:30 IST)

मराठवाडा में कोरोनावायरस के 5,445 नए मामले, 91 मौत

मराठवाडा में कोरोनावायरस के 5,445 नए मामले, 91 मौत - 5445 new cases in Marathwara due to CoronaVirus
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 5,445 नए मामले दर्ज किए और 91 मरीजों की मौत हो गई।
 
क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,337 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 1,062 नए मामले सामने आये और 23 लोगों की मौत हो गई।
 
बीड़ में 716 मामले 10 की मौत, परभणी में 436 मामले और नौ की मौत, उस्मानाबाद में 415 मामले और 8 की मौत, जालना में 425 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हुई, लातूर में 925 मामले आए और 3 मरीज की मौत हो गई तथा हिंगोली में 129 नए मामले सामने आए, 3 लोगों की मौत हुई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : 24 घंटों में 1,15,736 कोरोना संक्रमित, 630 की मौत