• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. पेट्रोल-डीजल में नौवें दिन भी रहा टिकाव, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (09:25 IST)

पेट्रोल-डीजल में नौवें दिन भी रहा टिकाव, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव

Petrol Diesel | पेट्रोल-डीजल में नौवें दिन भी रहा टिकाव, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी सुस्ती के बावजूद गुरुवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 9वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। 30 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम होकर 90.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी 23 पैसे कम होकर 80.87 रुपए प्रति लीटर पर आ गया था।

 
तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूरी दुनिया में कोरोना के कहर के जारी रहने और कई देशों में इससे मांग प्रभावित होने की आशंका में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में सुस्ती जारी रही। देश के 4 महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार हैं। (वार्ता)

(कीमत रुपए/ प्र.लीटर)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : 24 घंटों में 1.26 लाख से ज्यादा कोरोना केस, 685 मरीजों की मौत