मराठवाड़ा में 24 घंटों में 4,597 कोरोना संक्रमित, 57 लोगों की मौत
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (CoronaVirus) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,597 नये मामले सामने आए और 57 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, यहां संक्रमण के 1787 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद नांदेड़ में 970 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई। परभणी में 263 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हो गई। जालना में 415 नए मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई। बीड में 283 नये मामले सामने आये और दो लोगों की मौत हुई है।
उस्मानाबाद में 255 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। लातूर में 526 नए मामले आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई और हिंगोली में भी 186 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की इस वायरस संक्रमण से मौत होने की रिपोर्ट मिली है। (वार्ता)