शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 25 August
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 अगस्त 2021 (10:38 IST)

CoronaVirus India Update : कोरोना ने फिर डराया, 1 दिन में 37,593 नए मरीज, महामारी से 648 की मौत

CoronaVirus India Update : कोरोना ने फिर डराया, 1 दिन में 37,593 नए मरीज, महामारी से 648 की मौत - CoronaVirus India Update : 25 August
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन में 37,593 नए मामले सामने आए जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 34,169 ही रही। पिछले 24 घंटों में 648 लोग इस महामारी की वजह से मारे गए।
 
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 3,25,12,366 हो गई। इनमें से 3,17,54,281 रिकवर हो गए। एक्टिव मरीजों की संख्‍या 3,22,327 हो गई जबकि 4,35,758 लोग मारे गए। अकेले केरल में 24,296 कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि 173 लोगों की मौत हो गई। केरल में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है। 
 
बुधवार को देश में 25,467 मामले सामने आए थे जबकि 354 लोग मारे गए थे। एक्टिव मरीजों की संख्या भी 3,19,551 थी। इस तरह एक दिन में नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या और मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
 
अफगानिस्तान में तालिबान संकट के बाद वहां से रेस्क्यू कर भारत लाए गए 78 लोगों में से 16 कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए तीनों ग्रंथी भी शामिल हैं।
 
देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है। पिछले 24 घंटों में 61,90,930 लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 59,55,04,593 खुराक दी जा चुकी है। 
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान से सिख धर्म का नाता कितना है पुराना?