शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India update : 20 april
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (10:54 IST)

कोरोना से हाल बेहाल, 20 दिन में 30 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, संक्रमण दर बढ़कर 13.26%

कोरोना से हाल बेहाल, 20 दिन में 30 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, संक्रमण दर बढ़कर 13.26% - CoronaVirus India update : 20 april
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089  हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं। 4 माह में देश में 50 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं।
 
फरवरी में देश में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी दिखाई दी थी। मार्च में कोरोना की रफ्तार बढ़ गई लेकिन अप्रैल में स्थिति विस्फोटक नजर आ रही है। मार्च के 31 दिनों में कोविड-19 के 6,51,513 मामले आए थे जबकि अप्रैल के 20 दिनों में ही 30 लाख से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। 
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई।
 
देश में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन वृद्धि हुई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,31,977 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 85.56 प्रतिशत रह गई है।
 
आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.18 प्रतिशत हो गई है।
 
भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख की संख्या पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 19 अप्रैल तक 26,94,14,035 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 15,19,486 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : ICSE का बड़ा फैसला, 10वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, बाद में परीक्षा देने के विकल्प भी नहीं