अमेरिका की चेतावनी, वैक्सीन ले चुके लोग भी भारत की यात्रा से बचें
वॉशिंगटन। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। अमेरिका के सेंट फॉर डिजीज कंट्रोल ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को ये हिदायत दी।
एडवाइजरी के अनुसार, यात्रियों को भारत की किसी भी तरह की यात्रा से बचना चाहिए। भारत में कोविड के वर्तमान हालात को देखते हुए वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके लोगों को भी कोविड के वैरिएंट से खतरा है और वो संक्रमण फैला सकते हैं, इसलिए भारत जाने से बचें।
एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर आपका भारत जाना जरूरी है, तो पहले वैक्सीन की पूरी डोज ले। मास्क पहने रखें, भीड़-भाड़ से बचें, 6 फीट की दूरी बनाएं रखें और हाथों को धोते रहें।
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन भी भारत से आने वाले लोगों पर बैन लगा चुका है। नए नियमों के मुताबिक सिर्फ ब्रिटिश और आइरिश लोग ही भारत से ब्रिटेन में दाखिल हो पाएंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपना भारत का दौरा रद्द कर दिया है।
कच्चे माले से निर्यात प्रतिबंध हटाने पर चुप्पी : व्हाइट हाउस ने कोविड-19 टीकों का उत्पादन बढ़ाने के लिए कच्चे माल से निर्यात प्रतिबंध हटाने के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अनुरोध संबंधी सवाल का जवाब देने से सोमवार को इनकार कर दिया।
व्हाइट हाउस में सुबह कोविड-19 संबंधी जानकारी दिए जाने के दौरान और बाद में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी के दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सोमवार को इस संबंध में दो बार सवाल किया गया।