सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus in India
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 जुलाई 2020 (15:50 IST)

अमेरिकी अखबार को भारत में कोरोनावायरस से मौतों के आंकड़े पर संदेह

अमेरिकी अखबार को भारत में कोरोनावायरस से मौतों के आंकड़े पर संदेह - CoronaVirus in India
वॉशिंगटन। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित लोगों की बड़ी संख्‍या एवं तुलनात्मक रूप से मौत का आंकड़ा कम होने को लेकर अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने संदेह जताया है। उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की 10 लाख 40 हजार से ज्यादा है, जबकि लगभग 26 हजार लोगों की मौत हुई है। 
 
अखबार का कहना है कि अमेरिका और ब्राजील में जब कोरोना के कुल मामले 10 लाख थे तो मौत की संख्या करीब 50 हजार हो चुकी थी, लेकिन भारत में यह आंकड़ा 25 हजार के आसपास ही है। 
 
वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है कि भारत एक तरफ यह कह रहा है कि वह अन्य देशों के मुकाबले अच्छा कर रहा है, जबकि वहां ग्रामीण क्षेत्रों में एक बड़ी आबादी बिना स्वास्थ्य सुविधाओं के रहती है। अखबार के मुताबिक कोरोना से होने वालीं कई मौतें रिपोर्ट ही नहीं हो पाती। भारत में टेस्टिंग रेट भी कम है।
 
अखबार ने रूस में मौत के आंकड़ों पर भी संदेह जताया है, जहां 12 हजार लोगों की मौत हुई है। हालांकि भारत के संदर्भ में यह भी कहा गया है कि भारत में मौत के आंकड़े कम रहने के पीछे टीबी वैक्सीन और वायरस के कम घातक स्ट्रेन के मौजूद होने के साथ इम्यूनिटी फैक्टर को भी वजह बताया है। 
ये भी पढ़ें
Coronavirus संक्रमित 10 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म