मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus 1717 new cases in mumbai more than 71 thousand people recovered in a day in maharashtra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 मई 2021 (22:55 IST)

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से 71,966 लोग हुए स्वस्थ, 40,956 नए मामले

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना से 71,966 लोग हुए स्वस्थ, 40,956 नए मामले - coronavirus 1717 new cases in mumbai more than 71 thousand people recovered in a day in maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,79,929 हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान संक्रमण से 793 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 77,191 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 37,236 नए मामले आए थे।
इस दौरान विभिन्न अस्पतालों से 71,966 और मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 45,41,391 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,58,996 है। सोमवार को 31 मार्च के बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 40 हजार से कम रही थी।

देश में कोविड-19 से महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां 31 मार्च को 39,544 नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 87.67 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.49 बनी हुई है। मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 1,717 नए मामले सामने आए जबकि 51 मरीजों की मौत हो गई।
इस दौरान नासिक में कोविड-19 के 6,482 नए मामले सामने आए जबकि 141 मरीजों की मौत हो गयी। पुणे में 3,643 नए मामले सामने आए । कोल्हापुर में कोरोना के 3,643 नए मामले सामने आए और 63 मरीजों की मौत हो गई। अकोला में 4,376, लातूर में 2872, बुलढाना में 1332 जबकि नागपुर में 5438 नए मामले सामने आए।

दिल्ली में 12,481 नए मामले : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 के 12,481 नए मामले सामने आए जबकि महामारी के कारण 347 और लोगों की मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर 17.76 फीसदी है जो 1 महीने में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को संक्रमण के जो नए मामले आए हैं वह 12 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं जबकि संक्रमण दर 14 अप्रैल से सबसे कम हैं।
 
इसमें कहा गया है कि संक्रमण दर 17 अप्रैल से लगातार 19 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शनिवार, रविवार एवं सोमवार को संक्रमण दर क्रमश: 23.34 फीसदी, 21.67 फीसदी तथा 19.10 फीसदी था। इसमें कहा गया है कि 22 अप्रैल को यह आंकड़ा 36.2 फीसदी था। 
 
राजधानी में सोमवार को 12,651 मामले, रविवार को 13,336 मामले, शनिवार को 17,364 मामले, शुक्रवार को19,832 मामले, गुरुवार को 19,133 मामले, बुधवार को 20,960 मामले और पिछले मंगलवार को 9,953 नये मामले सामने आये थे।
 
विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में सोमवार को 319 लोगों की, रविवार को 273 और शनिवार को 332 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली महामारी के कारण सर्वाधिक 448 मौत तीन मई को हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में 13, 583 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। 
 
बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अभी 83809 मामले उपचाराधीन हैं जो कल के 85,258 से कम है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 13,48,699 है जिनमें से 20,010 लोगों की मौत हो चुकी है। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 12.44 लाख से अधिक लोग या तो ठीक हो चुके हैं अथवा दिल्ली से बाहर जा चुके हैं। इसमें कहा गया है कि अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमितों के लिये 22,953 बिस्तरों में से 3,890 बिस्तर रिक्त हैं। (भाषा)