• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus india update 5 april
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (11:16 IST)

163 दिन बाद देश में कोरोना के 4435 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 23,000 पार

163 दिन बाद देश में कोरोना के 4435 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 23,000 पार - corona virus india update 5 april
नई दिल्ली। भारत में 163 दिन बाद देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,435 नए मामले सामने आए। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हजार के पार पहुंच गई। इससे पहले 25 सितंबर 2022 को कोविड के 4,777 दैनिक मामले सामने आए थे।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 79 हजार 712 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 5 लाख 30 हजार 916 लोग मारे गए। 23,091 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
 
संक्रमण से महाराष्ट्र में 4 और छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी तथा राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में 4 नाम और जोड़े हैं।
 
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

दिल्ली में कोरोना विस्फोट : दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 521 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 27 अगस्त के बाद 1 दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। संक्रमण से 1 मरीज की मौत भी हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 15.64 प्रतिशत हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,555 हो गई है।
 
 
महाराष्‍ट्र में 200 प्रतिशत उछाल : आज महाराष्ट्र में 1 दिन में कोरोना के मामलों में करीब 200 प्रतिशत का उछाल आया। 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 711 नए मामले, संक्रमण से 4 लोगों की मौत। कल राज्य में करीब 248 मामले सामने आए थे।
 
जम्मू कश्मीर के 20 में 13 जिलों में कोरोना : टूरिस्टों की भीड़ के साथ ही कोरोना ने भी जम्मू कश्मीर में वापसी कर ली है। दो दिनों में कोरोना के 166 नए मरीज प्रदेश में पाए गए हैं। हालत यह है कि 20 में से 13 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं। कोरोना का नया स्वरूप सबको डराने लगा है। सबसे ज्यादा डर टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में है। उनका मानना है कि अगर कोरोना की रफ्तार यूं ही रही तो पर्यटन ढलान पर आ जाएगा। दो दिनों में कोरोना के 166 नए मरीज प्रदेश में पाए गए हैं।
 
ये भी पढ़ें
वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख से सेंसेक्स 247 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही 67.90 अंक की मजबूती