Corona Lockdown : इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है आर्थिक नुकसान...
कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 10 लाख से ज्यादा इस महामारी की चपेट में है। भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। लोग घरों में बंद हैं और दुकानों पर ताले लगे हैं। इस मुश्किल घड़ी में लोगों को आर्थिक रूप से भी बड़ा झटका लगा है। हालांकि सरकार ने नौकरीपेशा वर्ग को भरोसा दिलाया है कि उनकी तनख्वाह नहीं कटेगी। मगर व्यापारियों का हाल बेहाल है।
बहरहाल कई लोगों ने लोन ले रखा है, कई लोग मासिक आधार पर निवेश या बचत करते हैं। इसका पैसा सीधे उनके अकाउंट से कट जाता है। इधर शेयर बाजार का हाल भी बेहाल है और लोगों को समझ नहीं आ
रहा है कि क्या करें, क्या ना करें।
अगर आपने नेटबैंकिंग ले रखी है तो आप ऑनलाइन NACH फॉर्म भरकर खाते से ऑटो डेबिट बंद कर सकते हैं। इससे कोई भी EMI हिट नहीं होगी और आपके खाते से पैसा नहीं कटेगा। हालांकि इसका फायदा उन लोगों को नहीं मिलेगा जो ऑफलाइन NACH फॉर्म भरना चाहते है। इन 5 बातों का भी रखें ख्याल...इन 5 बातों का भी रखें ख्याल...
1. बाउंस ना हो कोई चेक : भले ही देश में लॉकडाउन हो लेकिन बैंकें अपना कार्य इस समय भी कर रही है। अगर आपने किसी को कोई चेक दिया हो तो इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके खाते में पर्याप्त
पैसा हो। अगर आपके पास पैसे नहीं है तो पार्टी को फोन कर उससे चेक रोकने का आग्रह करें। अगर चेक लग गया और बाउंस हो गया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
2. खाते में पैसा नहीं हो तो स्टॉप करवाएं EMI : अगर आपके पास लोन की EMI चुकाने का पैसा नहीं है और आप सरकार द्वारा दी गई EMI से मुक्ति की सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो तय फॉर्मेट में
अप्लाय जरूर करें। अगर आपने बैंकों को सूचित किए बगैर EMI नहीं भरी तो आपको पेनल्टी भरना पड़ सकती है।
3. पैसा हो तो ईएमआई जरूर कटवाएं : अगर आपके खाते में पर्याप्त पैसा है तो आप समय पर लोन जरूर भर दें। अगर आप लॉकडाउन के इस दौर में अपनी ईएमआई 3 महीने टालने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहें। अगर आप इन तीन महीनों की ईएमआई टालते हैं तो इसका ब्याज भी आपको चुकाना होना।
4. एक्सपर्ट की सलाह के बगैर ना करें निवेश : आमतौर पर माना जाता है कि जब शेयर बाजार गिरता है तो यह खरीदी करने का समय होता है। म्युचुअल फंड्स के निवेशक इस दौर में जमकर खरीदी करते हैं। हालांकि एक्सपर्ट की सलाह के बगैर आपको इस समय कोई भी निवेश नहीं करना चाहिए। अगर आपने यह गलती कर दी तो आपको भारी नुकसान हो सकता है।
5. Mutual fund से पैसा नहीं निकाले : दुनियाभर के शेयर बाजारों में इस समय भारी गिरावट देखी जा रही है। म्युचुअल फंड्स में भी औसतन 30 से 40% की गिरावट दिखाई दे रही है। ऐसी स्थिति में फंड्स में
से पैसे निकालने की गलती ना करें। हां अगर आपके पास गुंजाइश हो और आप पैसा निवेश भी करना चाहते हैं तो उसे चार टुकड़ों में करें।