शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Live Updates : 5 may
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (08:06 IST)

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 57 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Corona Live Updates : दुनियाभर में 2 लाख 57 हजार से ज्यादा लोगों की मौत - Corona Live Updates : 5 may
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना वायरस से मंगलवार देर रात तक 2 लाख 57 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37 लाख के पार हो चुका है। अच्छी बात यह है कि 12 लाख से ज्यादा ऐसे भी लोग हैं, जो इस महामारी को हराकर ठीक हुए हैं। भारत में अब तक 1583 अपनी जान गंवा बैठे हैं। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 46 हजार के पार हो गई। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

-दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख 57 हजार 34 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 लाख 11 हजार 460
-पूरे विश्व में 12 लाख 35 हजार 503 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए

-भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1583 
-कोरोना संक्रमितों के कुल मामले 46,711
-सोमवार शाम से अब तक देश में 194 और मौतें 
-देश में मंगलवार को 3,875 नए मरीज सामने आए

-राजस्थान में 12 और लोगों की मौत, 97 मरीज मिले 
-राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 89 हुई
-राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3158 हुआ
-जयपुर में 6, कोटा और जोधपुर में 3-3 मौत
-अकेले जयपुर में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है

-पंजाब में कोरोना के मामले बढ़कर 1451 हुए
-कोरोना के 67 प्रतिशत केस का संबंध नांदेड़ से
-मंगलवार को 219 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि 
-राज्य में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत 
-नए 219 मामलों में से 174 नांदेड़ तीर्थयात्रियों से जुड़े हैं
 
-मप्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 107 नए मामले
-कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंचा
-24 घंटों के दौरान प्रदेश में 11 लोगों की मौत
-राज्य में मरने वालों की संख्या 176 हुई
 
-तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन 500 से अधिक मामले
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 के पार
 
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले 15,525, 34 लोगों की मौत 
-राज्य में मंगलवार को 841 नए मामले सामने आए
-महाराष्ट्र में अब तक 617 मरीजों की जान गई 
-अकेले मुम्बई में 26 लोगों की मौत हुई है
-2819 मरीजों की छुट्‍टी, 12089 मरीज भर्ती 
 
-पंजाब में गैंगस्टर कोरोना वायरस से संक्रमित
-बटाला में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को कोरोना 
-जग्गू को पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गुरुदासपुर लाया गया था
-जग्गू से पूछताछ करने वाले 30 पुलिसकर्मियों को पृथकवास में भेजा गया 
 
-अहमदाबाद में एक दिन में 39 लोगों की मौत
-अहमदाबाद में मृतकों की संख्या 273 पर पहुंची
-कोरोना संक्रमण के 349 नए मामले सामने आए
-जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4,425 हुई
-अहमदाबाद के निगम आयुक्त विजय नेहरा पृथक हुए
-कोविड-19 रोगी के संपर्क में आए थे आयुक्त
-गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा 49 लोगों की मौत
-कोरोना से कुल मृतकों की संख्या 368 पर पहुंची
-गुजरात में कोरोना संक्रमण के 441 नए मामले 
-राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,254 हुई
 
-मुंबई में कोविड-19 संक्रमण के 653 नए मामले 
-कुल संक्रमितों की संख्या 9,758 पर पहुंची 
-26 लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या 387
 
-दिल्ली में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 5000 के पार 
-मंगलवार को राजधानी में 206 नए मामले मिले
-दिल्ली में अब तक 64 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है
 
-चंडीगढ़ में 13 नए संक्रमित, कुल मामले बढ़कर 115 हुए
-हरियाणा में 31 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 548
-जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के कुल मामले 741 पर पहुंचे
-जम्मू कश्मीर में मंगलवार को 15 नए मामले मिले 

- भारत कोविड-19 को सामुदायिक स्तर पर फैलने से रोकने में कामयाब रहा : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
- अर्थव्यवस्था की तरह स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखना होगा, सरकार को इसमें संतुलन स्थापित करना होगा : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने पर कहा।
- अगर हाथों को साफ रखने की आदत महामारी के बाद भी लोगों के जीवन का हिस्सा बनी रही तो देश इस समय को इस रूप में याद रखेगा कि ये एक बड़ा फायदा हो गया : हर्षवर्धन
- कोविड-19 से निपटने के बाद, महामारी के कारण आने वाले व्यवहारिक परिवर्तन स्वथ्य समाज की नई सामान्य स्थिति होगी : हर्षवर्धन
- प्रयागराज में कोरोना से और 3 लोग संक्रमित, कुल संख्या 13 हुई
- आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, 67 नए मामले
- कोविड-19 के उपचार के लिए चयनित ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मंगलवार सुबह - 100 से अधिक नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी घटिया पीपीई किट दिये जाने के विरोध में बाहर धरने पर बैए गए।
- कर्नाटक में कोविड-19 के 8 नए मामले, मृतक संख्या हुई 28
 
- विधि मंत्रालय के एक अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, शास्त्री भवन की एक मंजिल को आंशिक रूप से सील कर दिया गया है। इस सरकारी इमारत में कई मंत्रालयों के दफ्तर हैं।
- चीन में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आने के बाद देश में वायरस के मामले बढ़कर 82,881 हो गए हैं।
- कोरोना से लड़ाई को सियासी स्वार्थों के लिए कमजोर कर रहे हैं कुछ लोग : योगी आदित्यनाथ
- एम्स ऋषिकेश में भर्ती मरीज की तीमारदार कोरोना संक्रमित
- BSF में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हुए, सबसे ज्यादा मामले दिल्ली व त्रिपुरा में।
- UP के गोंडा में मिले 5 और पॉजिटिव, झांसी में Corona से पहली मौत
- अमेरिका में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए इस हफ्ते से विशेष उड़ाने शुरू होंगी।
- CRPF इकाई में कोविड-19 संक्रमण फैलने की जांच जल्द होगी पूरी
- देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,568 हुई, 46433 संक्रमित।
- अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1015 लोगों की मौत।
- गुजरात के अहमदाबाद से 1208 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची।
- कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मालदीव और यूएई में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए नौसेना के 3 जहाज भेजे गए।
- झारखंड उच्च न्यायालय एवं राज्य की निचली अदालतों के न्यायाधीशों तथा न्यायिक अधिकारियों ने अपने वेतन से 1,50,13,816 रुपए एकत्रित कर कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाए गए पीएम केयर्स कोष में भेजे।
- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है और एक डीएसपी को निलंबित कर दिया गया है।