कर्नाटक में कोविड-19 के 1 हजार 805 नए मामले, 36 मरीजों की मौत
बेंगलुरु, कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,805 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,15,317 हो गई, जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,741 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,854 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,54,222 हो गई है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 441 नये मामले सामने आए।
कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,328 है। संक्रमण की दर 1.11 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है।
(भाषा)