शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. news paper clip goes viral that claims anti-fertility vaccine in place of covid vaccine is being administered to youths , fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (12:09 IST)

Fact Check: कोरोना वैक्सीन बताकर युवाओं को लगाया जा रहा एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन? जानिए सच

Fact Check: कोरोना वैक्सीन बताकर युवाओं को लगाया जा रहा एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन? जानिए सच - news paper clip goes viral that claims anti-fertility vaccine in place of covid vaccine is being administered to youths , fact check
(Photo:Twitter/PIB Fact Check)
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन को अहम हथियार माना जा रहा है। लेकिन कुछ लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार भ्रम फैला रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी ही एक खबर में वैक्सीन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी वैक्सीन लगाया जाएगा।

क्या हो रहा वायरल-

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग जमकर वायरल हो रही है, जिसमें डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी का बयान है कि ‘युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी का टीका लगाया जाएगा, जिससे संतान नहीं होती है।’

क्या है सच्चाई-

भारत सरकार की संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल खबर की सत्यता की जांच की है, इस दावे को खारिज किया गया है।

PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘एक न्यूज़ आर्टिकल में दावा किया जा रहा है कि युवाओं को कोरोना वैक्सीन बताकर एंटी-फर्टिलिटी का टीका लगाया जाएगा। यह दावा फर्जी है।’ PIB ने दोहराया कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। साथ ही सभी लोगों से वैक्सीन से संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और टीकाकरण कराने की गुजारिश की।

ये भी पढ़ें
तमिलनाडु में बस में आग लगी, बाल-बाल बची 30 यात्रियों की जान