बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona in India, 39.62% patients cured
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मई 2020 (10:33 IST)

देश में कोरोना के 39.62% मरीज ठीक, 3,303 लोगों की मौत

देश में कोरोना के 39.62% मरीज ठीक, 3,303 लोगों की मौत - Corona in India, 39.62% patients cured
नई दिल्ली। कोविड-19 के कारण भारत में बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए। देश में कोरोना के 39.62% मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए।
 
मंत्रालय ने कहा कि देशभर में 61,149 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 42,297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इस लिहाज से अब तक 39.62 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं। कुल संक्रमित व्यक्तियों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं।
 
बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है।
ये भी पढ़ें
Lockdown उल्लंघन के आरोप में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, आज होंगे अदालत में पेश