शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2 more people infected with Corona in Goa
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 मई 2020 (10:32 IST)

covid 19 : गोवा में 2 और लोग Corona से संक्रमित, 41 का इलाज जारी

covid 19 : गोवा में 2 और लोग Corona से संक्रमित, 41 का इलाज जारी - 2 more people infected with Corona in Goa
पणजी। गोवा में भारतीय तटरक्षक बल का 1 अधिकारी और 1 अन्य महिला कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल 41 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि तटरक्षबल बल का अधिकारी मुंबई से गोवा आए 11 सदस्यीय दल का हिस्सा था।
उन्होंने बताया कि दल के अन्य 10 सदस्यों की जांच की गई है और वे संक्रमित नहीं हैं लेकिन उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। पुणे से गोवा आई 1 महिला के नमूनों में ट्रूनेट (त्वरित) जांच में संक्रमण पाया गया है। पुन: पुष्टि के लिए नमूनों को गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वह अन्य 21 लोगों के साथ गोवा आई थी, बाकी के सभी लोग संक्रमणरहित हैं और उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है।
 
मंगलवार शाम तक राज्य में 39 मरीजों का इलाज चल रहा था, अब 2 नए मामले आने से यह संख्या 41 हो गई। संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है। (भाषा)