मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases rising in the country, Modi government gave these instructions to the states
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (19:27 IST)

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, 300 पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, 300 पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग - Corona cases rising in the country, Modi government gave these instructions to the states
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने केंद्र सरकार की चिंताओं को बढ़ा दिया है। मीडिया खबरों के मुताबिक गुरुवार शाम Omicron के आंकड़ों में बढ़ोतरी होते हुए यह संख्या 300 पार कर गई। इसके बाद अब तक के मामले 316 हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाइलेवल मीटिंग भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 602 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1 मौत की भी खबर है। 
 
कोविड-19 के स्टेटस और तैयारियों की समीक्षा के दौरान केंद्र ने राज्यों को यह सलाह दी है कि वह सतर्क रहें और सकारात्मक रूप से मामलों को मॉनिटर करें। इसके अलावा जिलों में नए मामलों और डबलिंग रेट पर भी नजर रखें।

कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए, जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 31 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि संक्रमितों में सात महिलाएं हैं जिनमें नौ और 11 वर्ष की दो लड़कियां शामिल हैं। सुधाकर ने कहा, कर्नाटक में आज ओमिक्रॉन से संक्रमण के 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31 हो गए।
उन्होंने कहा कि 10 मरीज बेंगलुरु के हैं, जबकि मैसूर और मेंगलुरु में एक-एक मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मरीजों को पृथक-वास में रखा गया है और उनका उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।
वहीं केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29 हो गए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी।

विदेश से एर्नाकुलम पहुंचे चार लोगों और कोझिकोड जिले के एक निवासी में वायरस का यह स्वरूप पाया गया है। मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम में ब्रिटेन से आए 28 और 24 वर्ष के दो लोगों, अल्बानिया से आए 35 वर्षीय एक व्यक्ति तथा नाइजीरिया से आए एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

कोझिकोड में संक्रमित पाया गया व्यक्ति बेंगलुरु हवाई अड्डे से केरल आया था। जॉर्ज ने कहा कि सभी संक्रमितों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनके संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के खतरे के बीच नाइट कर्फ्यू का एलान,रात 11 बजे से सुबह 5 तक रहेगा लागू