बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. omicron blast in Tamilnadu, 33 cases in 1 day
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (10:50 IST)

तमिलनाडु में ओमिक्रॉन धमाका, 1 ही दिन में मिले 33 मरीज, अब तक 280 लोग नए वैरिएंट की चपेट में

तमिलनाडु में ओमिक्रॉन धमाका, 1 ही दिन में मिले 33 मरीज, अब तक 280 लोग नए वैरिएंट की चपेट में - omicron blast in Tamilnadu, 33  cases in 1 day
नई दिल्ली। तमिलनाडु में 1 दिन ही में 33 ओमिक्रॉन मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। राज्य में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हुई। देश में इस नए वैरिएंट से अब तक संक्रमितों की संख्या 280 हो गई।
 
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम.ए.सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 34 हो गई। देश में इस नए वैरिएंट से कुल संक्रमितों की संख्या 280 हो गई।
 
इससे पहले आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। तमिलनाडु के मामले जोड़ने के बाद संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 280 हो गई। ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। 
 
महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं। इस लिस्ट में तमिलनाडु में अब तक ओमिक्रॉन का केवल 1 ही मामले का जिक्र था।
 
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7495 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 6,960 लोग स्वस्थ भी हो गए।
 
ये भी पढ़ें
इंफोसिस व बैंकिंग शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी भी 17,000 के पार