रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. UK Reports Over 1 Lakh Daily Covid Cases, Highest Daily Rise
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (01:10 IST)

ब्रिटेन में कोरोना वायरस ने मचाया तांडव, फिर टूटा नए मरीजों का रिकॉर्ड, पहली बार 1 लाख के पार

uk
लंदन। कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक बार फिर ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देश पर महामारी कहर मचा रही है। बुधवार को एक बार फिर ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,06,122 कोविड के नए मामले सामने आए हैं।

यह पहली बार है जब ब्रिटेन में 1 लाख से अधिक कोरोना के मरीज एक दिन में मिले। महामारी के प्रकोप को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इस बीच क्रिसमस के त्योहार को लेकर भी नियमों में सख्ती कर दी गई है।
बुधवार को ब्रिटेन में कुल 1,06,122 नए कोरोनावायरस के मरीज सामने आए। बीते एक सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 35 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है। कई नए रिसर्च में यह सामने आया है कि फैल रहे वायरस का नया वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं है।

मरीजों में रिकॉर्ड बढ़ती संख्या ब्रिटेन सरकार के लिए चिंता का विषय है। इस बीच यूरोप के कई और देश में कोरोना के प्रकोप की चपेट में आए हैं। यूरोप में विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को सरकारों को ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते पूरे महाद्वीप में कोरोनावायरस के मामलों में 'महत्वपूर्ण वृद्धि' के लिए तैयार रहने को कहा था।
ये भी पढ़ें
पंजाब में फिर तेज हुआ किसान आंदोलन, 128 ट्रेनों पर पड़ा असर