शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. china coronavirus outbreak in china wuhan record maximum covid case in 24 hours
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मार्च 2022 (13:28 IST)

चीन में फिर लौटा Corona, वुहान में 1 दिन में सामने आए 526 मामले, 2 साल में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस

चीन में फिर लौटा Corona, वुहान में 1 दिन में सामने आए 526 मामले, 2 साल में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस - china coronavirus outbreak in china wuhan record maximum covid case in 24 hours
बीजिंग। चीन में एक बार फिर से कोरोनावायरस (Coronavirus Cases in China) लौट आया है। चीनी मीडिया के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत में वुहान (Wuhan) के प्रकोप के बाद से 1 दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। चीन ने कुल 526 मामलों की पुष्टि की है, जो कि पिछले 2 वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं। इनमें से 214 मरीज लक्षण वाले थे और 312 मरीज बिना लक्षण वाले थे। चीन ने कहा है कि इतने मामले कोविड जीरो नीति के लिए एक बड़ा झटका है।

चीन में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आने के बाद से अन्य देश भी सतर्क हो गए हैं। नागरिकों से कोरोना नियमों (Covid Guidlines) का पालन करने के लिए कहा है। खबरों के मुताबिक चीन के किंगडाओ शहर में ओमिक्रॉन के 88 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो लोग ओमिक्रॉन के शिकार हुए हैं वे सभी छात्र बताए जा रहे हैं। यह चीन में इस साल के संक्रमण के एक दिन के सबसे अधिक मामले हैं।
 
दुनिया में 60 लाख लोगों की गई जान : कोविड-19 महामारी का यह तीसरा साल शुरू हो गया है और कोरोना वायरस का संक्रमण अब तक आधिकारिक रूप से करीब 60 लाख लोगों की जान ले चुका है जो इंगित करता है कि इसकी समाप्ति अभी दूर है।
कोविड महामारी के आंकड़े इसकी विभीषिका की याद दिलाते हैं, भले ही लोग मास्क पहनना छोड़ रहे हैं और यात्रा एवं कारोबार पूरी दुनिया में बहाल हो रहे हैं। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय द्वारा रविवार की दोपहर तक संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 से दुनिया में अब तक 59,97, 994 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
महामारी से करीब दो साल से बचे प्रशांत महासागर के दूरस्थ द्वीप वायरस के अधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप की चपेट में आ रहे हैं और वहां पर पहली लहर और मौत दर्ज की गई है। हांगकांग में भी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ने के बाद पूरी 75 लाख की आबादी की महीने में तीन बार जांच की जा रही है और यह स्वायत्त क्षेत्र चीन की ‘‘कोविड बिल्कुल नहीं’’ की नीति की जरूरत महसूस कर रहा है।
 
पोलैंड, हंगरी, रोमानिया और पूर्वी यूरोपीय देशों में मृत्युदर अधिक है और इन्हीं स्थानों पर युद्धग्रस्त यूक्रेन से 10 लाख से अधिक शरणार्थी आए हैं। इस इलाके में टीकाकरण की दर भी अपेक्षाकृत कम है जबकि महामारी के मामलों और इससे मौत की दर अधिक है। समृद्धि और टीके की उपलब्धता के बावजूद अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 10 लाख के करीब पहुंच गई है।
 
सिंगापुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध चिकित्सा स्कूल में विजिटिंग प्रोफेसर और एशिया-प्रशांत टीकाकरण गठबंधन के सह अध्यक्ष टिक्की पांग ने कहा कि दुनिया में उन लोगों के बीच मृत्युदर अधिक है जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन में अनुसंधान नीति और सहयोग के पूर्व निदेशक पांग ने कहा कि यह बीमारी उन लोगों को अधिक प्रभावित कर रही है जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और जो स्वास्थ्य की दृष्टि से संवेदनशील समूह में आते हैं। देखिए इस समय हांगकांग में क्या हो रहा है, पूरी स्वास्थ्य प्रणाली दबाव में है। 
 
उन्होंने बताया कि अधिकतर मौतें और गंभीर मामले उन लोगों के हैं जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है और आबादी के असुरक्षित हिस्से हैं। 2020 के शुरुआत में शुरू हुई कोविड महामारी से मौतों की संख्या सात महीने में 10 लाख पहुंची जबकि अगले चार महीने में अन्य 10 लाख की मौत हुई। अगले दस लाख लोगों की मौत तीन महीने में हुई और पिछले साल अक्टूबर में मृतकों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई। अब यह संख्या करीब 60 लाख के करीब पहुंच गई है, जो बर्लिन और ब्रसेल्स की संयुक्त आबादी के बराबर है। हालांकि, मृतकों की संख्या बहुत पहले ही 60 लाख के पार हो चुकी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 मामलों और मौतों की संख्या वास्तविक से कम बताई जा रही है। इसके कारणों में समय पर इलाज न हो पाना, अस्पतालों में जगह नहीं मिल पाना, महामारी की पुष्टि न हो पाना आदि हैं।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच बड़ा ऐलान, मेडिकल कॉलेजों की आधी सीट पर सरकारी कॉलेजों के बराबर फीस लगेगी : PM मोदी