शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Ceasefire announced to rescue foreigners trapped in Ukraine
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 मार्च 2022 (12:46 IST)

यूक्रेन में फंसे विदेशियों को निकालने के लिए 'सीजफायर', बनेगा ह्यूमन कॉरिडोर, 4 शहरों में साढ़े 12 बजे से लागू होगा

यूक्रेन में फंसे विदेशियों को निकालने के लिए 'सीजफायर', बनेगा ह्यूमन कॉरिडोर, 4 शहरों में साढ़े 12 बजे से लागू होगा - Ceasefire announced to rescue foreigners trapped in Ukraine
कीव। रूस की सेना ने यूक्रेन के 4 शहरों में सीजफायर का ऐलान किया है। यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए ये कदम उठाया गया है। जिन 4 शहरों में सीजफायर लागू होगा, इनमें कीव, खारकीवख, मारियोपुल और सुमी शामिल हैं। यूक्रेन में सीजफायर भारतीय समय के अनुसार, आज (सोमवार को) दोपहर साढ़े 12 बजे से लागू होगा। स्पुतनिक के हवाले से खबर है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूस से ह्यूमन कॉरिडोर खोलने की अपील की थी।

जिन 4 शहरों में सीजफायर लागू होगा, इनमें कीव, खारकीव समेत दो अन्य शहर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन के सुमी में 500 से ज्यादा भारतीय फंसे हुए हैं। वो अभी निकल नहीं पाए हैं। रूस की सेना की तरफ से सीजफायर के ऐलान के बाद यूक्रेन में फंसे नागरिक वहां से निकल पाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। यूक्रेन ने भारत से युद्ध को रोकने के   लिए मदद मांगी है। आज दोपहर में पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की फोन पर बातचीत होगी। पुतिन के अलावा पीएम मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी फोन पर बात करेंगे।