गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bharat Biotech on Covaxin rate
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जून 2021 (15:28 IST)

भारत बायोटेक का बड़ा बयान, लंबे समय तक 150 रुपए खुराक में नहीं दे पाएंगे कोवैक्सीन

भारत बायोटेक का बड़ा बयान, लंबे समय तक 150 रुपए खुराक में नहीं दे पाएंगे कोवैक्सीन - Bharat Biotech on Covaxin rate
हैदराबाद। भारत बायोटेक ने मंगलवार को कहा कि 150 रुपए प्रति खुराक की दर से केंद्र सरकार को कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन टीके आपूर्ति लंबे समय तक वहनीय नहीं है। उसने कहा कि केंद्र के आपूर्ति शुल्क की वजह से भी निजी क्षेत्र में कीमत के ढांचे में बदलाव हो रहा है, इसमें वृद्धि हो रही है।

भारत में निजी क्षेत्र के लिए उपलब्ध अन्य कोविड रोधी टीकों की तुलना में कोवैक्सीन के लिए अधिक दर को उचित बताते हुए भारत बायोटेक ने कहा कि कम मात्रा में खरीद, वितरण में आने वाली अधिक लागत और खुदरा मुनाफे आदि इसके कई सारे बुनियादी कारोबारी कारण हैं।

कंपनी ने कहा कि भारत सरकार को कोवैक्सीन टीके 150 रुपए प्रति खुराक की आपूर्ति कीमत गैर-प्रतिस्पर्धी कीमत है और यह स्पष्ट रूप से लंबे समय तक वहनीय नहीं है।

भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि लागत निकालने के लिए निजी बाजार में अधिक कीमत रखना जरूरी है। उसने बताया कि भारत बायोटेक टीके के विकास, क्लिनिकल ट्रायल तथा कोवैक्सीन के लिए निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए अब तक 500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर चुकी है। (भाषा)