शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद एयर इंडिया का मु्ख्यालय 2 दिन के लिए बंद
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 मई 2020 (12:25 IST)

कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद एयर इंडिया का मु्ख्यालय 2 दिन के लिए बंद

Air India | कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद एयर इंडिया का मु्ख्यालय 2 दिन के लिए बंद
नई दिल्ली। एयर इंडिया के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद एयरलाइन ने दिल्ली में अपना मुख्यालय 2 दिनों के लिए बंद कर दिया है ताकि इमारत को संक्रमणमुक्त करने का कार्य हो सके। एक अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन कार्यालय को मंगलवार और बुधवार के लिए बंद कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी गुरुद्वारा रकाबगंज मार्ग पर स्थित इमारत में कार्यरत हैं और सोमवार शाम में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। सरकार द्वारा संचालित एयर इंडिया ही सिर्फ वंदे भारत अभियान के लिए काम कर रही है। इस अभियान के तहत एयलाइन 7 से 14 मई के बीच 12 देशों में फंसे 15,000 भारतीय नागरिकों को स्वदेश ला रही है। भारत में 70,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 2,290 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे