शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims Air India flight charged stranded indians 3X fares but then packed in without social distancing, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (12:42 IST)

क्या विदेशों में फंसे भारतीयों से एयर इंडिया ने वसूला तीन गुना किराया, जानिए वायरल वीडियो का सच...

क्या विदेशों में फंसे भारतीयों से एयर इंडिया ने वसूला तीन गुना किराया, जानिए वायरल वीडियो का सच... - social media claims Air India flight charged stranded indians 3X fares but then packed in without social distancing, fact check
वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने का महाअभियान शुरू हो गया है। गुरुवार को एयर इंडिया के दो विमान से 363 भारतीयों को वापस लाया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि एयर इंडिया विदेश से आने वाले भारतीयों से तीन गुना किराया वसूल रही है और उसके बावजूद भी लोगों को बिना सामाजिक दूरी बनाए फ्लाइट में बैठाया।

क्या है वायरल वीडियो में-

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पैसेंजर तीन गुना किराया वसूलने के नाम पर एयरलाइन्स स्टाफ से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इसके साथ ही पैसेंजर्स इस बात से भी नाराज हैं कि फ्लाइट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है।


क्या है सच-

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल वीडियो पर किए गए दावे को खारिज किया है। PIB फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा- ‘दावा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो दावा करता है कि एयर इंडिया के फ्लाइट में यात्रियों से तीन गुना किराया वसूला गया और उसके बाद उन्हें बिना सोशल डिस्टेंसिंग के भर दिया गया। फैक्ट: फेक वीडियो। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि यह पड़ोसी देश के एयरलाइन का वीडियो है।’

ये भी पढ़ें
राहुल बोले- लॉकडाउन से बाहर निकलने की रणनीति बने, डर के माहौल को खत्म करना होगा