मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 747 new cases in MP 14 deaths
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (00:06 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मप्र में 747 नए मामले, 14 की मौत, संक्रमितों की संख्या 24,842

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मप्र में 747 नए मामले, 14 की मौत, संक्रमितों की संख्या 24,842 - 747 new cases in MP 14 deaths
भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 747 नए मामले सामने आए। प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,842 हो गई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 770 हो गई है।

भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद अब प्रदेश सरकार ने जिले में 10 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक राजधानी भोपाल में कोरोना की व्यापकता को देखते हुए 25 जुलाई से 10 दिन का लॉकडाउन रहेगा।
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, सागर एवं सतना में दो-दो और इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, बैतूल, छतरपुर, सीहोर एवं दमोह 
में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस से सबसे अधिक 300 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 144, उज्जैन में 71, सागर में 28, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 21, खरगोन में 16, देवास में 10, मंदसौर में 10, धार में नौ और मुरैना, राजगढ़ एवं नीमच में आठ-आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 157 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं। जबकि ग्वालियर में 43, विदिशा एवं खरगोन से 35-35 और उज्जैन से 27 नए मामले आए।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 24,842 संक्रमितों में से अब तक 16,836 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,236 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 579 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,596 निषिद्ध क्षेत्र हैं। (भाषा)