इंदौर में 7 हजार से ज्यादा संक्रमितों के बाद पूरी तरह बाजार खोलने का दबाव, 74 नए Corona मरीज मिले
इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार जाने के बाद भी लोग संभल नहीं रहे हैं। जोन 2 को पूरी तरह खोलने के बाद अब जोन 1 में आने वाले व्यापारिक संगठन बाजार को पूरी तरह खोलने का दबाव बना रहे हैं क्योंकि राखी का त्योहार सिर पर आ गया है। मंगलवार को शहर में 74 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7132 पर पहुंच गई। 2 नई मौतों के बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 308 पर पहुंच गया।
शहर में तेजी से बढ़ते मरीज : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में मंगलवार को 1155 टेस्ट किए गए, जिसमें से 1053 की रिपोर्ट निगेटिव और 74 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल 1059 सैंपल प्राप्त किए गए। अब शहर के अस्पतालों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2016 हो गई है। यदि शहर में आने वाले दिनों में 1481 कोरोना पॉजिटिव मरीज और आ जाते हैं तो शहर में फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ जाएगी।
स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 4808 पर पहुंचा : इंदौर के डॉक्टर्स, नर्सेस और पैरा मैडिकल स्टाफ की दिन रात की मेहनत का ही नतीजा है कि जहां एक ओर लगातार मरीज बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी है। मंगलवार को 50 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक 4808 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
10 दिनों में मिले 1074 नए मरीज : शहर में पिछले 10 दिनों के आंकड़े देखें तो पाएंगे कि 1074 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यानी औसतन 100 से ज्यादा। तमाम सुरक्षा उपायों और सख्ती के बाद भी इतनी अधिक संख्या में मरीजों का मिलना हैरत में डालने वाला है। मंगलवार को जोन 2 में बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ा, दुकानों पर भी भारी भीड़ रही। सब्जियों के ठेलों पर लोग टूट पड़े।
पूरी तरह बाजार खोलने का दबाव : जब से प्रशासन ने जोन 2 (रीगल चौराहे के बाद का हिस्सा) में आने वाले क्षेत्रों को पूरी तरह खोला है, उससे मध्यक्षेत्र जोन 1 में आने वाले व्यापारी नाराज हो गए हैं और दबाव डाल रहे हैं कि उन्हें भी छूट का लाभ मिले।
मंगलवार रात में रेसीडेंसी कोठी में एक बैठक भी हुई है, जिसमें जिला प्रशासन के आला अफसरों के अलावा भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कहा जा रहा है कि प्रशासन त्योहार को देखते हुए 31 जुलाई से 4 अगस्त तक पूरे इंदौर को खोल देगा, लेकिन कलेक्टर मनीष सिंह की तरफ से अभी ऐसा आदेश जारी नहीं हुआ है।
तुलसी के ट्वीट के बाद स्थिति साफ : मंगलवार रात तक जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से काफी देर तक भ्रम की स्थिति बनी रही क्योंकि भाजपा में चले गए तुलसी के कोरोना संक्रमित होने की खबर एक कांग्रेसी द्वारा सोशल मीडिया में डाली गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी तुलसी के लिए चिंता प्रकट की लेकिन देर रात खुद तुलसी ने जब ट्वीट करके जानकारी दी, तब खबर की पुष्टि पर मुहर लगी।