शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4191 patients infected with coronavirus in Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (12:11 IST)

Covid 19 : इंदौर में 57 नए मामलों के साथ 4,191 संक्रमित, अब तक 185 मरीजों की मौत

Covid 19 : इंदौर में 57 नए मामलों के साथ 4,191 संक्रमित, अब तक 185 मरीजों की मौत - 4191 patients infected with coronavirus in Indore
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 57 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,134 से बढ़कर 4,191 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 2,266 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 57 नए मरीज मिले हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 76 वर्षीय महिला समेत 3 और मरीजों की मौत हो गई। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन मरीजों की मौत किस तारीख को हुई?
 
मौत के 3 नए मामलों का ब्योरा दिए जाने के बाद जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 185 पर पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने पर अब तक जिले के 3,131 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में मरीजों के उपचार के बाद उनके इस महामारी से उबरने की दर (रिकवरी रेट) गुरुवार सुबह की स्थिति में 74.7 प्रतिशत थी जबकि संक्रमितों की मृत्यु दर 4.4 फीसद दर्ज की गई। जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लंबे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है।
 
इस महामारी का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला अब भी रेड जोन में ही है। जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले 4 मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से 10 मिनट पहले का वीडियो बताकर किया जा रहा वायरल, जानिए क्या है सच...